January 23, 2025

मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में एक को दबोचा

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच- 65 की टीम ने चोरी के जुर्म में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अमित निवासी गांव असावटी पलवल के रूप में हुई है।

क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सहायता से आरोपी को गांव कैली बाईपास रोड से चोरी की मोटरसाइकिल सहित काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया की वह जिम में नौकरी करता था। जिसकी नौकरी छूट जाने के कारण उसने सेक्टर- 58 से एक मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशे का आदी है। उपरोक्त आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने की फिराक में था। आरोपी से एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है। जिसका चोरी का मुकदमा थाना सेक्टर- 58 मे रजिस्टर है। आरोपी को आज पेश अदालत कर वहीं से नीमका जेल भेज दिया गया है।