January 23, 2025

बम-पटाखे बेचते एक को दबोचा

Palwal/Alive News : हरियाणा सरकार ने 14 जिला जिनमें जिला पलवल भी शामिल है मे पटाखों पर प्रतिबंध लगाया है, इन आदेशों की सख्ती से पालना कराने के लिए राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त जिला में कड़े निर्देश जारी किए हुए हैं जिनके अनु पालना करते हुए सीआईए पलवल प्रभारी निरीक्षक विश्व गौरव के नेतृत्व में उनकी टीम पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रही थी इसी कड़ी में एएसआई सिकंदर अपनी टीम के साथ 2 नवम्बर को पृथला अड्डे पर गश्त के दौरान मौजूद थे। उसी दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पृथला से छपरोला मार्ग पर ललित ट्रेडिंग दूकान के सामने एक व्यक्ति तख्त पर रख फट से फटने वाले पटाखे बेच रहा है।

सूचना मिलते ही मौके पर दबिश दी गई और एक व्यक्ति को काबू कर लिया गया। जोकि दूकान के बाहर तख्त पर रखकर अनेक प्रकार के पटाखे बेच रहा है। मौके से भारी मात्रा में अलग-अलग प्रकार के पटाखे बरामद किए गए। *पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम ललित पुत्र किशन लाल निवासी पृथला गांव बताया।