December 23, 2024

अवैध हथियार रखने के मामले में एक को धरा

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच 56 प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने अवैध हथियार के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम जाहिद उर्फ गैंडा है जो बल्लभगढ़ की लक्ष्मण कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ क्राइम ब्रांच की टीम पुलिस थाना सेक्टर 58 एरिया में गश्त कर रही थी कि गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी देसी कट्टे सहित समयपुर चुंगी मस्जिद के सामने पड़े खाली प्लाट में किसी का इंतजार कर रहा है और वह किसी अपराध को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है।