January 23, 2025

फिरौती मांगने के आरोप में एक को धरा

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच 48 की टीम ने फिरौती मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अमित उर्फ हबडू है जो फरीदाबाद के मुजेड़ी गांव का रहने वाला है। आरोपी की उम्र 32 वर्ष है। सितंबर 2015 में पुलिस थाना एसजीएम नगर में आरोपी के खिलाफ रंगदारी मांगने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें आरोपी ने एसजीएम नगर के रहने वाले डॉक्टर सुभाष को धमकी भरा पत्र लिखकर 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी और रंगदारी ना देने पर बवाना गैंग द्वारा उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।