January 22, 2025

यमुना से रेत चोरी करने पर ट्रैक्टर-ट्राली सहित एक काबू

Faridabad/Alive News : यमुना में अवैध खनन कर रेत चोरी करने वाले एक आरोपी को थाना सदर बल्लभगढ़ पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली सहित पकड़ा है। पुलिस ने रेती से भरे ट्रैक्टर-ट्राली को सीज कर ट्रैक्टर-ट्राली के मालिक की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले में माइनिंग विभाग द्वारा आगामी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रेत चोरी करने वाले आरोपी का नाम साहिल (37) है। साहिल फरीदाबाद के मंझावली गांव का रहने वाला है। थाना सदर बल्लभगढ़ प्रभारी महेंद्र पाठक की टीम को आरोपी के रेत चोरी करने की सूचना सूत्रों से मिली थी और पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपी को यमुना से रेत का ट्रैक्टर-ट्राली भरकर लाते हुए तिगांव रोड से काबू किया।

पुलिस ने जब ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ा तो उस समय साहिल चला रहा था और साहिल से यमुना रेत की परमिशन के कागजात मांगे तो आरोपी पुलिस को परमिशन नही दिखा पाया। थाना सदर बल्लभगढ़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अवैध रेत खनन की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो सामने आया कि आरोपी तो ट्रैक्टर पर ड्राइवर का काम करता है। पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर के आधार पर ट्रैक्टर मालिक की तलाश शुरू कर दी है, पुलिस का दावा है कि ट्रैक्टर मालिक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी साहिल के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई है। इस मामले में माइनिंग विभाग द्वारा आगामी कार्रवाई की जाएगी।

सदर बल्लभगढ़ पुलिस ने इस से पहले भी तीन हाईवा को यमुना में अवैध खनन करने और रेत चोरी करने के मामले में 5 आरोपियों को काबू किया था, जिन का मामला माननीय न्यायलय में विचाराधीन है।