January 23, 2025

अवैध शराब सहित एक आरोपी शिकंजे में

Palwal/Alive News: कैंप थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को बाइक पर बगैर परमिट वाली शराब ले जाते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी विनोद देशवाल ने बताया कि मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति शराब तस्करी धंधा करता है जो कि फिलहाल बाइक पर शराब लेकर आगरा चौक की तरफ आ रहा है। सूचना मिलते ही एसआई लक्ष्मी नारायण व हैड़ कांस्टेबल रणजीत के नेतृत्व में टीम गठित कर आगरा चौक पर नाकाबंदी की गई।

कुछ देर बाद न्यू कालोनी की तरफ से एक व्यक्ति बाइक पर आता दिखाई दिया जो सामने पुलिस को देख बाइक को वापस मोडक़र भागने लगा। उक्त व्यक्ति को बाइक सहित काबू कर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 12 बोतल देशी शराब बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम धर्मबीर निवासी राम नगर पलवल बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।