Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने एक आरोपी को एक देसी कट्टा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को सूरजकुंड मेला पार्किग एरिया से काबू किया है। आरोपी के खिलाफ थाना सूरजकुंड में अवैध हथियार की धारा में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 31 मार्च को क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने अपने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर कार्यवाही करते हुए आरोपी राम निवास (34) निवासी गांव अनंगपुर फरीदाबाद को एक देसी कट्टा व कारतूस सहित सूरजकुंड मेला पार्किग एरिया से काबू किया है। जिसके खिलाफ थाना सूरजकुंड फरीदाबाद में अवैध हथियार की धारा में मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी राम निवास (34) निवासी गांव फतेहपुर रामपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वह ड्राइवरी का काम करता है तथा देशी कट्टे को गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से किसी अज्ञात व्यक्ति से 5300 रूपये में खरीद कर लाया था। आरोपी पर पहले भी हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज है, जिसको पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।