December 26, 2024

देसी कट्टा सहित एक आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : पुलिस ने देसी कट्टे व जिंदा रोंद सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहम्ममद अली (22 वर्ष) बल्लबगढ़ के गांव अटाली का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर-3 से अवैध हथियार सहित काबू किया है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-8 में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।