December 25, 2024

सात देसी कट्टे व चाकू सहित एक आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने भारी मात्रा में अवैध असले सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।आरोपी के कब्जे से सात देसी कट्टे बरामद किए गए है ।

एसीपी क्राइम अमन यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अमित है जो मेवला महाराजपुर का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम में गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मेवला महाराजपुर अंडरपास से आरोपी को गाड़ी में अवैध हथियार सहित काबू किया। आरोपी की गाड़ी से सात देसी कट्टे बरामद किए गए जिसमें एक राइफल अदईया थी।

इसके साथ ही आरोपी के कब्जे से 15 जिंदा कारतूस व एक चाकू बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ सूरजकुंड थाने में शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी चार मुकदमे दर्ज हैं जिसमें दो मुकदमे शराब तस्करी, एक मामला रंगदारी तथा एक मुकदमा लाइसेंसी हथियार से फायरिंग करने का शामिल है।