December 23, 2024

अवैध हथियार सहित एक आरोपी गिरफ्तार

Palwal/Alive News : बेल जम्प के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपी से बहीन थाना पुलिस ने अवैध हथियार को बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी एसआई जोगेंद्र ने बताया कि वर्ष 2010 में जानलेवा हमला करने के आरोप में आरोपी मुनसरीफ निवासी कोट गांव जमानत पर आने के बाद अदालत के तय समय के अनुसार पेश नहीं हो रहा था।

जिसके बाद हैड़ कांस्टेबल सुशील व संदीप के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना क्षेत्र से आरोपी मुनसरीफ को काबू कर लिया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी से गहन पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी से एक देशी बंदूक व दो जिंदा कारतुसों बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।