January 23, 2025

देसी कट्टा सहित एक आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच बदरपुर की टीम ने देसी कट्टा बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी कमल डबुआ कॉलोनी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से बड़खल चौक के पास से थाना डबुआ के अवैध हथियार के मुकदमें में गिरफ्तार किया है। आरोपी मनोज को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

आरोपी के खिलाफ पहले भी 5 मुकदमे दर्ज किए जा चुके है। आरोप देसी कट्टे को उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के शेरगढ़ किसी काम से गया था। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।