December 24, 2024

देसी कट्टा सहित एक आरोपी काबू

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी सेठी मलिक की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजन उर्फ़ करण मूल रुप से उत्तराखंड के धारावीहॉट जिले के नौगांव तथा वर्तमान में दिल्ली के ताजपुर में किराए पर रह रहे है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सराय ख्वाजा के एरिया से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से एक देसी कट्टा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।