December 26, 2024

75 पव्वे देसी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: पुलिस ने अवैध रुप से शराब बेचने वाले एक आरोपी को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच 48 को सूचना मिली थी कि एसजीएम नगर थाना क्षेत्र की कल्याणपुरी झुग्गी में एक व्यक्ति अवैध शराब बेचता है। पुलिस ने टीम के साथ छापेमारी की और आरोपी को 75 पव्वे देसी शराब के साथ पकड़ा है।

क्राइम ब्रांच 48 प्रभारी सब इंस्पेक्टर जगबीर सिंह की टीम ने आरोपी राजेश उर्फ राजू वासी कल्याणपुरी बंद थाना एसजीएम नगर को कल्याणपुरी झुग्गी झोपड़ी के पास से शराब बेचते हुए पकड़ा था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 75 पव्वे देसी शराब बरामद की है।

पुलिस जांच में पाया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी फरीदाबाद के विभिन्न स्थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मामला और एक्साइज एक्ट के तहत चार मामले सहित चोरी करने के करीब आठ मामले दर्ज हैं।