December 23, 2024

चोरी की बाइक सहित एक आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच सेक्टर- 56 की टीम ने बदरपुर दिल्ली से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपी की पहचान अनिल पुत्र मनवीर सिंह निवासी विजय नगर नियर सरस्वती स्कूल फरीदाबाद के रूप में हुई है।

क्राइम ब्रांच प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को अपने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर डबुआ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पूछताछ पर सामने आया कि आरोपी ने‌ थाना बदरपुर एरिया दिल्ली से एक मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल को बेचने के लिए फरीदाबाद लेकर आया था। जहां क्राइम ब्रांच ने आरोपी को दबोच लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी नशे का आदि है। फिलहाल आरोपी से एक मोटरसाइकिल बरामद करके उसे अदालत में पेश कर जेल भेजा दिया गया है।