October 31, 2024

चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामद

चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच AVTS ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम मूर्सलिम है जो भरतपुर का रहने वाला है। अपराध शाखा की टीम ने आरोपी को 22 अक्टूबर को चोरी के एक अन्य मामले में चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया था जो उसने खेड़ीपुल एरिया से चोरी की थी। पुलिस पूछताछ में उसने पल्ला एरिया से मोटरसाइकिल चोरी की एक अन्य वारदात को अंजाम देने बारे पुलिस को जानकारी दी थी।

आरोपी को खेड़ीपुल एरिया से चोरी के मामले में जेल भेज दिया गया था जिसे चोरी के दूसरे मामले में प्रोडक्शन वारंट पर लेकर उससे चोरी की दूसरी मोटरसाइकिल बरामद की गई। आरोपी ने बताया कि यह मोटरसाइकिल उसने करीब 3 महीने पहले पल्ला एरिया से चोरी की थी। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा।