December 23, 2024

अवैध गांजा तस्करी मामले में एक आरोपी काबू

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध गांजा तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम हिमांशु उर्फ मन्नू है जो एनआईटी के रामलीला ग्राउंड का रहने वाला है।

क्राइम ब्रांच की टीम एसजीएम नगर एरिया में गश्त कर रही थी कि गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी राहुल कॉलोनी जोगियों के पास गांजा बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को अवैध नशे सहित काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से 528 ग्राम गांजा बरामद किया गया।