January 28, 2025

गांजा तस्करी मामले में एक आरोपी काबू

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने गांजा तस्करी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सोनू है जो मुजेसर का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को मुजेसर फाटक के पास से वेन्यू गाड़ी में अवैध गांजे सहित काबू कर लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी को अदालत में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान की गई पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी नशा तस्करी के तीन मुकदमे दर्ज है और वह जेल की हवा भी खा चुका है।