Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने पांच दिन पहले गुडगांव कैनाल पर किए गए ब्लाइंड मर्डर केस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसीपी क्राइम सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम रामचंद उर्फ राम (23) है जो यूपी के कोसी का रहने वाला है और उसने बीबीए की हुई है। 3 जनवरी की सुबह पुलिस द्वारा गुड़गांव फरीदाबाद कैनाल के सेक्टर 25 पुल के पास एक शव बरामद किया गया था। जिसका चेहरा पहचान में नही आ रहा था।
क्राइम ब्रांच के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसमें उप निरीक्षक कप्तान, कमलचंद, एएसआई कुलदीप, हवलदार आनंद व जोगेंद्र, सिपाही संदीप, अजीत, विनीत और सुरेंद्र का नाम शामिल था। क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में की गई पूछताछ के आधार पर मृतक की पहचान आजमगढ़ के रहने वाले प्रलयनाथ उर्फ राजू (25) के रूप में की है। जो फरीदाबाद की संजय कॉलोनी में किराए पर रहता था और एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। पुलिस ने आरोपी रामचंद को कल संजय कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने लव ट्रायंगल में रंजिश के चलते प्रलयनाथ की हत्या की थी। पुलिस जांच में सामने आया कि प्रलयनाथ के पड़ोस में एक लड़की रहती थी। जो आरोपी रामचंद के साथ एक कंपनी में काम करते थी और आरोपी रामचंद्र उस लड़की का सीनियर था। प्रलयनाथ तथा आरोपी रामचंद दोनों उस लड़की से प्यार करते थे। आरोपी रामचंद ने लड़की पर शादी का दबाव बनाया परंतु उसने शादी से इंकार कर दिया और कहा कि वह प्रलयनाथ से प्यार करती है। लड़की फोन पर प्रलयनाथ से बातचीत करती थी जो रामचंद को पसंद नही था। इसको लेकर रामचन्द और प्रलयनाथ के बीच दो-तीन बार नोक झोंक भी हो चुकी थी।