December 19, 2024

बैंक फ्रॉड मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने बैंक फ्रॉड के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम शाहरुख है जो फरीदाबाद के धौज गांव का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत सेक्टर 17 थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें आरोपी ने 2 महीने पहले सेक्टर 16 में स्थित फेडरल बैंक के एटीएम से धोखाधड़ी से 19 हजार रूपये निकाले थे। इस वारदात में एक अन्य आरोपी भी शामिल है जिसकी तलाश की जा रही है और जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है जो बैंक के साथ धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देता है। इसके पश्चात आरोपी बैंक में रिक्वेस्ट भेजते हैं कि वह एटीएम मशीन से पैसे निकलवा रहे थे परंतु मशीन खराब होने की वजह से उनके पैसे नहीं निकले और उनके खाते से राशि कट चुकी है। इसके पश्चात बैंक उनकी शिकायत के अनुसार उतने ही पैसे आरोपियों के बैंक अकाउंट में फिर से डाल देते थे।