January 23, 2025

चोरी की दो वारदातों को अंजाम देने वाला एक आरोपी काबू

Faridabad/Alive News : एक वर्ष के अंतराल पर दो अलग-अलग गाड़ी मालिक की 2 फॉर्चूनर गाड़ी चोरी करने वाले शातिर आरोपी ड्राईवर यशपाल को क्राइम ब्रांच एनआईटी की पुलिस टीम ने मेवला महाराजपुर से गिरफ्तार किया है।

वर्ष 2019 में आरोपी एनआईटी थानाक्षेत्र में एक व्यक्ति की फॉर्चूनर गाड़ी का चालक था। 3-4 माह उस गाड़ी को चलाने के बाद आरोपी ने फॉर्चूनर गाड़ी चुराने के लिए गाड़ी की दूसरी चाबी बनवा ली थी। जिसके बाद आरोपी ने उस गाड़ी मालिक के यहाँ ड्राईवर की नौकरी छोड़ दी और उसकी गाड़ी की रेकी करने लगा और मौका पाकर आरोपी यशपाल ने गाड़ी को चोरी कर लिया था।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपी ने यह घटना मार्च 2021 में फिर एनआईटी एरिया में एक अलग मालिक के साथ दोहरा दी। उसके भी वहां ऐसे ही नौकरी की और फिर चाबी की कॉपी कर नौकरी छोड़ने के बाद फॉर्चूनर को चोरी कर लिया। जिससे वह शक के दायरे में आ गया और पुलिस आरोपी यशपाल को तलाशने लगी।18 जून को एनआईटी क्राइम ब्रांच के प्रभारी, उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार को गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार आरोपी यशपाल को मेवला महाराजपुर में होने की बात पता चली।

क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उप-निरीक्षक नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की और टीम मेवला महाराजपुर पहुँची। पुलिस के आने की खबर सुनते ही आरोपी यशपाल भागने का अवसर तलाशने लगा। लेकिन क्राइम ब्रांच ने आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार कड़ी पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी यशपाल ने एनआईटी थाना एरिया की दो अलग-अलग फॉर्चूनर गाड़ी चोरी करने की बात स्वीकार की तथा दोनों फॉर्चूनर गाड़ी को पानीपत में किराये की टैक्सी के रूप में उपयोग करने की बात बताई।

उक्त बिन्दुओं के आधार पर पानीपत में छापेमारी करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों फॉर्चूनर गाड़ी को बरामद कर फरीदाबाद ले आई। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।