January 23, 2025

गौ तस्करी मामले में फरार एक आरोपी काबू, अन्य की तलाश जारी

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 प्रभारी सुन्दर सिंह की टीम ने गौ तस्करी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नहूं निवासी मोसिम के रूप में हुई है। मामले में 5 आरोपियों की गिरफ्तारी पहले हो चुकी है।

पुलिस के मुताबिक क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना धौज के गौ तस्करी के मामले में नहूं एरिया से गिरफ्तार किया है। मामले में 5 आरोपियो को पहले गिरफ्तार कर एक देसी कट्टा और गाडी बरामद की जा चुकी है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने अपने साथियो के साथ मिलकर गौ तस्करी की वारदात को 15 मार्च 2022 को अंजाम दिया था। जिस मामले में आरोपी फरार चल रहा था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा जा चुका है। मामले में शामिल अन्य आरोपियो की तलाश जारी है।