January 5, 2025

विश्व युवा उद्यमिता दिवस पर प्राचार्य ने युवाओं से उद्यमशील बनने का किया आह्वान

Faridabad/Alive News : विश्व युवा उद्यमिता दिवस पर गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड, जूनियर रेडक्रॉस और गाइड्स ने युवाओं से आह्वान किया कि वह उद्यमशील बनें और स्वयं के उद्यम लगा कर दूसरों को आजीविका के साधन उपलब्ध करवाएं। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि आज के दिन सात वर्ष पूर्व पहले विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर भारत में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरुआत की गई थी।

इस योजना में 14 से 35 वर्ष के युवा इस मिशन में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। प्रशिक्षण के लिए तीन महीने, छह महीने और एक वर्ष के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होता है। प्राचार्य मनचंदा ने बताया कि विश्व युवा उद्यमिता दिवस इसलिए मनाते हैं क्यों कि इस दिन युवा लोगों, तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थानों, फर्मों, नियोक्ताओं और श्रमिक संगठनों, नीति निर्माताओं और विकास भागीदारों के बीच संवाद का एक अनूठा अवसर प्राप्त होता है।