January 23, 2025

यातायात नियमो पर जिला लेवल पर थानेसर ब्लाक रहा अव्वल 

Kurukshetra/Alive News : पुलिस विभाग द्वारा यातायात नियमो पर आधारित प्रश्नोतरी प्रतियोगिता करवाना एक सराहनीय कार्य है जिससे बच्चो को यातायात के नियमो की महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है। इससे जहाँ बच्चो मे प्रतियोगिता की भावना पनपती है वहीं सडक दुर्घटनाओं से होने वाले नुक्सान से भी बचा जा सकता है। ये बाते आज जिला शिक्षा अधिकारी नमिता कौशिक ने गीता निकेतन आवासीय विधालय मे पुलिस विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तर की यातायात नियमो पर आधारित प्रश्नोतरी प्रतियोगिता के समापन समारोह मे पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कही।

शिक्षा विभाग के नोडल आफिसर प्राध्यापक शीशपाल जांगडा ने बताया कि तीनो स्तर की प्रतियोगिता मे जिला के पाँचो ब्लाको से करीब 45 बच्चो ने भाग लिया। उन्होने बताया कि लेवल 1 मे प्रथम पेहवा ब्लाक, द्वितीय लाडवा व तृतीया बाबैन ब्लाक रहा, लेवल 2 मे प्रथम थानेसर ब्लाक, द्वितीय बाबैन व तृतीया लाडवा ब्लाक रहा वहीं लेवल 3 मे प्रथम थानेसर ब्लाक, द्वितीय पेहवा व तृतीया शाहबाद ब्लाक रहा। सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट और ट्राफी के साथ सम्मानित किया गया।

पुलिस विभाग से ट्रैफिक थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार ने कहा कि सभी को यातायात के नियमो की पालना करनी चाहिये। नियमो की पालना करने से ही हम दुर्घटनाओ मे होने वाली जान व माल की हानि से बच सकते हैं। पुलिस विभाग यातायात नियमो की पालना करवाने के लिये जहाँ चालान काटती है वहीं समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम करके भी आमजन को नियमो की प्रति जागरुक करती है। इस प्रतियोगिता मे निर्णायक मण्डल की भूमिका हैड मिस्टर ईश्वर चन्द ने निभाई वहीं मंच सचांलन शीशपाल जांगडा ने किया। सबसे पहले एक पीपीटी के माध्यम से बच्चो और अध्यापको को यातायात नियमो की जानकारी दी गई तथा उससे होने वाली हानि व लाभ के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई।

इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी नमिता कौशिक, गीता आवासीय स्कूल प्रिसीपल नारायण सिंह, निरीक्षक देवेन्द्र कुमार, उप निरीक्षक जगबीर सिंह, अध्यापक दिनेश, ओम प्रकाश सरोहा, बलबीर सिंह, आर एस ओ नरेश चावला, सतपाल शर्मा, वैभव जैन, राज कुमार आदि मौजूद रहे।