April 19, 2025

ए मोना श्रीनिवास के आज बैठक में सख्त निर्देश पर निगम द्वारा सड़को के गढ्ढों को भरने का कार्य शुरू

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद नगर निगम कमिशनर ए मोना श्रीनिवास ने आज निगम की इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों के साथ कार्यों की समीक्षा बैठक की ।
बैठक में निगमायुक्त द्वारा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक जोन में सड़को के गड्डों को भरने के सख्त दिशा निर्देश दिए हैं ।

बैठक में जॉइंट कमिश्नर ओल्ड राजेश कुमार ,चीफ इंजीनियर बीके कर्दम, चीफ इंजीनियर विवेक गिल, एसई ओमबीर सिंह, एक्सईन नितिन कादियान, एक्सईन ओम दत्त, एक्सईन ओपी कर्दम, एक्सईन सुशील ठाकरान, एक्सईन महेंद्र सिंह,सीनियर आर्किटेक्ट बीएस ढिल्लों सहित एसडीओ मौजूद रहे ।

बैठक में निगमायुक्त ए मोना श्रीनिवास ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं की शहर में सफाई व्यवस्था और सड़कों को दुरुस्त कराने का कार्य तीव्र गति से शुरू कराया जाए।ताकि शहरवासियों को कोई परेशानी निगम की तरफ़ से ना आए।

बैठक में दिशा निर्देशों और हरियाणा सरकार द्वारा जारी हिदायतों को ध्यान में रखते हुए नगर निगम के कार्यकारी अभियंता बल्लभगढ़ ओपी कर्दम द्वारा बल्लभगढ़ जोन में सड़क के गड्डों को भरने का कार्य शुरू कराकर निगमायुक्त को रिपोट सौंपी दी है ।