December 24, 2024

नीमका जेल लोक अदालत में 4 मामलों का किया मौके पर निपटान

Faridabad/Alive News : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुकीर्ति गोयल की अध्यक्षता में बुधवार को जिला जेल नीमका में लोक अदालत का आयोजन किया गया। न्यायाधीश सुकीर्ति गोयल के सामने जेल लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के 29 केसों पर सुनवाई हुई। जिनमें से 4 मामलों को निपटाया गया। बंदियों को तुरंत छोड़ने के आदेश भी पारित किए गए। बंदियों ने जेल लोक अदालत में आगे से किसी भी प्रकार के गलत काम नहीं करने का आश्वासन दिया। जेल लोक अदालत में जेल अधीक्षक जयकिशन छिल्लर, पैनल अधिवक्ता निब्रास अहमद, यज्ञ दत्त शर्मा व स्टेनोग्राफर, प्रभात श्रीवास्तव मौजूद रहे।