January 27, 2025

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पूर्व सांसद अवतार भड़ाना पर दर्ज किया धोखाधड़ी का मुकदमा

Faridabad/Alive News: कांग्रेस के पूर्व सांसद रहे अवतार सिंह भड़ाना के खिलाफ बस्सा पाड़ा निवासी जवाहर बंसल ने धोखाधडी का मुकदमा दर्ज कराया है। जवाहर बंसल की शिकायत पर पुलिस ने अवतार सिंह भड़ाना पर जमीनी धोखाधड़ी के आरोपों में आईपीसी की धारा 420 व 406 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

शिकायतकर्ता जवाहर का आरोप है कि इस मामले को लेकर उन्होंने पुलिस को पिछले साल लिखित में शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। जिसके बाद जवाहर बंसल ने न्याय पाने के लिए मजबूरन कोर्ट का दरवाजा खटखटाना है और कोर्ट के आदेश के बाद अब पुलिस को पूर्व सांसद के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोपों में मुकदमा दर्ज करना ही पड़ा।

ओल्ड फरीदाबाद निवासी जवाहर बंसल ने 22 जून, 2021 को पुलिस को एक लिखित शिकायत थी कि अवतार सिंह भड़ाना पुत्र स्व. नाहर सिंह निवासी अनंगपुर ने उसके भाई कैलाश बंसल से ढाई करोड़ में एक जमीन का सौदा किया था। इस सौदे के एवज में उन्होंने अवतार भड़ाना को एक लाख रूपये नगद और बाकी की पैमेंट के चैक दे दिए थे। शिकायतकर्ता जवाहर बंसल के मुताबिक रजिस्ट्री के वक्त उन्हें पता चला था कि जिस जमीन को सौदा अवतार भड़ाना ने उनसे किया है, उस जमीन का पट्टा तो उसके भाई करतार भड़ाना पूर्व मंत्री के नाम है। इस पर उन्होंने अवतार को कहा कि जब तक करतार का पट्टा कैंसिल नहीं होगा, तब तक वो रजिस्ट्री नहीं कराएंगे।

अवतार भड़ाना ने जवाहर के भाई कैलाश से प्रार्थना की कि जल्द ही इलेक्शन आने वाले हैं जिसके चलते उसे पैसों की जरूरत है। अवतार ने कैलाश से वायदा किया कि वो अपने भाई से पट्टा कैंसिल करा देगा। बकौल जवाहर, उसका भाई कैलाश उसकी बातों में आ गया और उसने रजिस्ट्री अपने और गौरव मक्कड़ के नाम करा ली। जिसकी एवज में अवतार को चैक भी दे दिए। अवतार ने उस वक्त एक शपथ पत्र भी दिया, जिसमें कहा गया कि करतार भड़ाना से पट्टा कैंसिल कराना उसकी जिम्मेदारी है और वो पट्टा कैंसिल कराने के बाद ही चैक बैंक में डालेगा।

इस दौरान अवतार भड़ाना ने करतार भड़ाना से पट्टा कैंसिल कराने के लिए करतार को पैसे देने के नाम पर 50 लाख रूपये कैलाश को विश्वास में लेकर ले लिए। बावजूद इसके पट्टा कैंसिल नहीं हुआ बल्कि उनका एक चैक बैंक में डालने के बाद उन्हें एक लीगल नोटिस भेज दिया और पैसों की डिमांड करने लगा। इस पर जब कैलाश ने अवतार से बात की तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। जवाहर बंसल ने शिकायत में कहा है कि अवतार भड़ाना ने उनके चैकों को बैंक में डालकर उनका गलत इस्तेमाल कर उनसे धोखाधड़ी की है।