December 23, 2024

सावन के पहले सोमवार को मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

Faridabad/Alive News : आज सावन का पहला सोमवार है। ऐसे में सैनिक कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में सवेरे से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और लोग दूर- दूर से शिव मंदिर में भगवान शिव की अराधना करने पहुंचे। वहीं दूसरी तरफ कांवड़ियों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। फिलहाल हरियाणा और राजस्थान के कांवड़िया दिल्ली से गुजरने लगे हैं। उनकी सुविधा के लिए दिल्ली सरकार के अलावा अनेक समाजसेवी संस्थाएं और समाजसेवक जुट गए हैं। जगह-जगह शिविर भी लगाए गए हैं।

दरअसल, सावन माह शुरू होते ही चारों ओर कांवड़ियों की बम-बम, जय बम भोले जयघोष गूंजने लगते हैं। हरिद्वार से राजस्थान और हरियाणा के भक्तों का आना शुरू हो चुका हैं। संभावना है कि अगले तीन-चार दिन में कांवड़ियों की संख्या बढ़ जाएगी। 26 जुलाई को कांवड़िया शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे।

सावन का पहला सोमवार आज
सावन माह के पहले सोमवार के मद्देनजर तमाम शिवालयों में भारी भीड़ उमड़ी हुई हैं। सावन के सोमवार के व्रत के महत्व को लेकर महिला शांति, ज्योति ने बताया कि सावन का महीना हरियाला का महीना होता है। इस माह का वेद पुराणों में बहुत महत्व है। सावन में भगवान शिव की अराधना करने से सभी सुखों की प्राप्ति होती है। साथ ही अच्छे वर की चाह रखने वाली लड़कियां भी इस व्रत को करती है। वहीं मंदिरों में आज सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।

सैनिक कॉलोनी के शिव मंदिर के बड़े पंड़ित द्वेदी जी ने बताया कि सावन माह के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं का पूरा दिन तांता लगा रहता है। उनकी सुविधा के लिए दो लाइनों की व्यवस्था की गई है। पूजा-अर्चना करने के लिए पांच छ: पंडित उपलब्ध कराए गए हैं। इस मंदिर में शहर का सबसे बड़ा शिवलिंग है। जिसके कारण लोग दूर दूर से इस शिवलिंग के दर्शन करने भी आते है।