December 22, 2024

हरियाणा सरकार के दूसरे कार्यकाल के 600 दिन पूरे होने पर मुख्यमंत्री ने किए कई बड़े ऐलान

Chandhigarh/Alive News : हरियाणा सरकार के गुरुवार को 600 दिन पूरे होने पर मुख्यमंत्री मनोहर ने चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, गृह मंत्री अनिल विज, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, कृषि मंत्री जेपी दलाल समेत पूरी कैबिनेट मंत्री मौजूद रही और भविष्य का रोडमैप पेश किया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आज से प्रदेश मे कोविड एक्सग्रेशिया योजना की शुरुआत होगी और अपनों को गंवाने वाले बीपीएल परिवारों को सरकार दो लाख रुपये देगी। मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोरोना आपदा में माता-पिता को गंवाने वाले बच्चों को सरकार 10 लाख रुपये और 12 लाख असंगठित श्रमिक परिवारों को 5 हजार रुपये की आर्थिक मदद देगी। कोरोना योद्धाओं को 5 हजार रुपये और तीन लाख छोटे दुकानदारों को भी 5000 हजार रुपये मिलेंगे। सीएम ने कोविड लाभार्थियों के लिए 2 लाख रुपये की राशि मौके पर ही जारी की है।

सीएम ने कॉन्फ्रेंस में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए कहा कि अगर 10 हजार रुपये तक फिक्स चार्ज है तो वह पूरा माफ होगा। 40 हजार तक है तो 10 हजार माफ होगा और फिक्स चार्ज 40 हजार से अधिक है तो 25 प्रतिशत छूट मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने संपत्ति कर के 150 करोड़ रुपये माफ करने की घोषणा की। मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने नॉन गुड्स ट्रांसपोर्ट के पहली तिमाही का टैक्स माफ कर दिया गया है। वहीं वाहन फिटनेस प्रमाण पत्र लेने की मोहलत 30 जून तक बढ़ा दी है।

इस दौरान सीएम ने किसानों से अपील की है कि कृषि कानूनों को लागू होने दें। उन्होंने कहा कि कोरोना की अगर तीसरी लहर आती है तो भी सभी विभाग तैयार हैं। सरकार अब न्यूनतम नहीं अधिकतम साझा कार्यक्रम के तहत कार्य कर रही है। टीसी गुप्ता को सेवा का अधिकार आयोग का मुख्य आयुक्त बनाने पर सीएम ने सफाई दी कि जब वह एसीएस रह लिए तो मुख्य आयुक्त भी बन सकते हैं। मानेसर मामले में उनकी चार्जशीट पर कोई फैसला आएगा तो देख लेंगे। रजिस्ट्री घोटाले में शामिल 300 अफसरों ने किस उद्देश्य से गड़बड़ी की, सरकार जांच करवाएगी। विभाग स्तर पर कार्रवाई होगी। खोरी के लोगों के पुनर्वास की योजना बनाई जा रही है। डीसी को बेघर हुए हरियाणा के लोगों के पुनर्वास के आदेश दिए हैं।