November 23, 2024

फर्जी दस्तावेज के आधार पर 92 स्कूलों ने 129 छात्रों को पास कराई 12वीं परीक्षा, मुकदमा दर्ज

Chandigarh/Alive News: अन्य राज्यों से जुड़े 92 स्कूलों ने 129 विद्यार्थियों को फर्जी दस्तावेजों के दम पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से 12वीं कक्षा में पास कराया। मामला शैक्षणिक सत्र अप्रैल 2021 कोविड-19 का है और बिना परीक्षा के ही परिणाम जारी किया गया था।

विद्यार्थियों के दस्तावेजों की जांच में अन्य राज्यों के बोर्ड भी फर्जी मिले। इसके बाद शिकायत के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि शैक्षणिक सत्र अप्रैल 2021 में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर परीक्षार्थियों को अपीयर कराया गया। अभ्यार्थियों को वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा में सभी विषयों के अंतर्गत सम्मिलित होने पर बिना परीक्षा के परिणाम बोर्ड ने घोषित कर दिया था। इसके बाद जांच में अन्य राज्य के वोटों से पास की गई परीक्षार्थियों के दस्तावेज फर्जी मिले।