January 22, 2025

परशुराम जयंती पर पीएम मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं, बोले- पावन पर्व महामारी पर विजय पाने की शक्ति दे

New Delhi/Alive News: साल 2021 का अक्षय तृतीया, या आखा तीज आज यानी 14 मई को मनाई जा रही है। हिंदू कैलेंडर के सबसे शुभ दिनों में से एक है और लोग इस दिन सोना की खरीदारी करते हैं। ऐसा माना जाता है कि अक्षय तृतीया पर शुरू या किए जाने वाला कोई भी काम शाश्वत रहता है और समय के साथ बढ़ता है।  वैशाख मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है। पौराणिक ग्रन्थों के अनुसार इस दिन जो भी शुभ कार्य किये जाते हैं, उनका अक्षय फल मिलता है। 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती के अवसर पर देशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दीं। मोदी ने ट्विटर पर लिखा ‘‘सभी देशवासियों को अक्षय तृतीया की मंगलकामनाएं। शुभ कार्यों की सिद्धि से जुड़ा यह पावन पर्व कोरोना महामारी पर विजय के हमारे संकल्प को साकार करने की शक्ति प्रदान करे।’’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘‘भगवान परशुराम की जयंती के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं।’’

वहीं अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती पर अन्य नेताओं ने शुभकामनाएं अर्पित की है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी ।