January 28, 2025

24 नवंबर को अरावली के जंगलों में मिला था सिर कटा शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट देख उड़े पुलिस के होश

Faridabad/Alive News: 24 नवंबर को अरावली के जंगलों में एक सूटकेस मे गली-सड़ी अवस्था में शव का आधा हिस्सा मिला था। जिसे श्रद्धा मडर केस से लोग जोड़कर देख रहे थे। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरा केस ही पलट कर रख दिया है। पहले पुलिस भी कयास लगा रही थी कि यह शव किसी लड़की का हो सकता है, लेकिन रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि यह शव एक लड़के का है। डॉक्टरों का कहना है कि यह शव लगभग 30 साल के युवक का है और तीन महीने पुराना है। फिलहाल विसरा जांच के लिए सैंपल भेजकर मामले की जांच अलग एंगल से शुरू कर दी गई है।

बता दें, कि 24 नवंबर को सूरजकुंड पाली रोड स्थित अरावली के जंगलों में सूटकेस में मानव अवशेष मिले थे और शव के ऊपर का हिस्सा गायब था और कमर के नीचे का ही हिस्सा ही सूटकेस में मौजूद था। शव बुरी तरह से सड़-गल चुका था। बताया जा रहा है कि सूटकेस में महिला के कपड़े भी मिले थे। इस वजह से माना जा रहा था कि यह शव किसी महिला का ही है। पुलिस का कहना है कि कातिल ने शव को बेरहमी से काटकर टुकड़ों में बांट दिया है।

 फरीदाबाद के जिस इलाके में यह शव मिला है वहां अधिकतर जंगल है। ऐसे में आसपास कोई सीसीटीवी भी मौजूद नहीं है। इसलिए पुलिस के लिए यह पता लगाना था काफी मुश्किल हो गया है कि मरने वाला कौन है। फिलहाल पुलिस पाली और एमवीएन स्कूल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुट गई है, ताकि मृतक और कातिल को लेकर कोई सुराग हाथ लग सके।