May 17, 2024

23 फरवरी को शिक्षा विभाग के बजट पर होगी चर्चा

Faridabad/Alive News: शिक्षा विभाग के बजट पर चर्चा के लिए 23 फरवरी को ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। इस मीटिंग के लिए 22 जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। इस मीटिंग की अध्यक्षता मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करेंगे।

दरअसल, शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार 23 फरवरी को ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन होगा। इस मीटिंग में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शिक्षा विभाग के बजट के प्रस्ताव पर चर्चा करके आवश्यकता, अनिवार्यता और उपयोगिता का आंकलन करेंगे।

शिक्षा निदेशालय ने इस मीटिंग में शामिल होने के लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा है। इस मीटिंग में ज्वाइन होने के लिए जल्द शिक्षा निदेशालय की तरफ से लिंक जारी किया जाएगा। जिससे सभी जिला शिक्षा अधिकारी इस मीटिंग में जुड़ सकें और बजट को लेकर अपनी राय मुख्यमंत्री को दे सकें।

क्या कहना है अधिकारी का
23 फरवरी को ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन होगा। हमें शिक्षा निदेशालय से निर्देश मिले है। मीटिंग की अध्यक्षता मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करेंगे। मैं जिले के राजकीय स्कूलों में बच्चों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए अपनी बात रखूंगी।
-रितु चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी।