February 24, 2025

15 अप्रैल को पुलिस वाहनों के कंडम समान की होगी खुली नीलामी

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद पुलिस द्वारा प्रयोग किए गए वाहनों के कंडम समान की खुली निलामी की जानी है। वाहन जिसमें कार, मोटरसाइकिल, एंबुलेंस और पीसीआर राइडर इत्यादि का स्क्रैप की नीलामी की जानी है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि खुली निलामी फरीदाबाद पुलिस लाईन सेक्टर – 30 स्थित परिवहन शाखा के स्टोर में कण्डम टायर , टयुब , कण्डम पुर्जो , व काले तेल की खुली निलामी 15 अप्रैल को सुबह 10 बजे पुलिस लाईन प्रागण में होनी सुनिश्चित हुई है। इच्छुक बोली दाता पुलिस लाईन मे पंहुच कर निलामी में भाग ले सकते हैं।

इसके लिए नागरिक जानकारी प्राप्त करके पुलिस लाइन कार्यालय के टेलीफोन नंबर 0129-2277540 पर संपर्क कर सकते हैं ।