November 16, 2024

फन गेम्स में ओमबीर यादव और रचना रही प्रथम

New Delhi/Alive News : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद शाखा फरीदाबाद द्वारा चौथे दिन मंगलवार को “बाल महोत्सव” प्रतियोगिताओं के बारे में जिला बाल अधिकारी एसएल खत्री ने बताया कि बाल महोत्सव की प्रतियोगिताओं में फन गेम्स का आयोजन किया। इस दौरान लड़के- लड़कियों ने ग्रुप 2, भाषण प्रतियोगिता ग्रुप 2, 3और 4, एकल गान ग्रुप 1, 2, 3 और 4 में प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिताओं में 86 स्कूलों के लगभग 480 बच्चों व उनके साथ आए एस्कोर्टस ने भाग लिया।

जिला बाल कल्याण अधिकारी एसएल खत्री ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण चंडीगढ़ मानन्द महासचिव मति रंजीता मेहता के निर्देशों के अनुसार एवं उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद विक्रम सिंह, कुशल नेतृत्व में बाल भवन में बच्चों मे छुपी प्रतिभा को निखारने लिए एक अच्छा प्लेटफार्म है और फरीदाबाद के सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों के विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जा रहा है।

निर्णायक मंडल की भूमिका संजय मिश्रा, मोनिका, अंशुल, रूप किशोर, मनोज शास्त्री, देवेंद्र गौड़ ने निभाई। प्रतियोगिताओं में मंच का संचालन उदय चंद लेखाकार एवं गीता सिंह, अंजू यादव ने किया। आज के कार्यक्रम में अमोल शौरी कोटक महेंद्रा बैंक चीफ़ मैनेजर मार्किंग व उसकी टीम के सदस्य के साथ साथ बाल भवन स्टाफ में मीनू शर्मा, सुमित शर्मा, मांगेराम, राधा लखानी, अरुणा, हरजीत कौर, मति सुनीता देवी, मोनिका, नाथूराम, भगवान सिंह आदि उपस्थिति रहें।