December 26, 2024

ओमैक्स ग्रुप ने श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर हवन का किया आयोजन

Faridabad/Alive News: ओमैक्स ग्रुप ने ओमैक्स वर्ल्ड स्ट्रीट में भव्य हवन कुंड कार्यक्रम के साथ श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया। वहां उपस्थित सभी लोगों ने हवन कुंड में आहुतियां देकर इस शुभ अवसर पर भाग लिया। समारोह का सीधा प्रसारण भी किया गया। इस अवसर पर पूरा वर्ल्ड स्ट्रीट राम मय हो गया जो देखने में ही में अद्भुत लग रहा था.

इस आयोजन के माध्यम से समाज को आध्यात्मिक सन्देश और भक्ति भावना को बढ़ावा देने का संकल्प लिया गया । कार्यक्रम स्थल में उपस्थित लोगों ने इस पवित्र अनुष्ठानों को देखा, जो परमात्मा के साथ गहरे संबंध को बढ़ावा देता है। इसके पश्चात प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।

सभी को इस पावन दिवस की बधाई देते हुए ओमैक्स ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर जतिन गोयल ने कहा, “हम इस पवित्र उत्सव का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहे है। यह आयोजन सभी समुदायों को भक्ति और सद्भाव की भावना से एक साथ ला रहा है। हम इस दिव्य अनुभव को सभी लोगों के साथ साझा कर के खुश हैं।