January 23, 2025

गुरुग्राम में पुरानी इमारत गिरी, चार मजदूरों के दबे होने की आशंका

Chandigarh/Alive News : हरियाणा के गुरुग्राम में पुरानी इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। मलबे में दो से चार मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल दो मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। बताया जा रहा है कि मजदूर इमारत को गिराने का काम कर रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हुआ। घटना गुरुग्राम के उद्योग विहार फेज वन की है, यहां प्लॉट संख्या 257 की इमारत गिरी है। मौके पर पहुंचे राहत और बचाव दल ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।