January 22, 2025

पृथला क्षेत्र में ईमानदारी से समानता के आधार कार्य करें अधिकारी: रघुबीर तेवतिया

Faridabad/Alive News: पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक रघुबीर तेवतिया ने शुक्रवार को आयोजित पृथला ब्लॉक समिति की बैठक में भाग लेकर क्षेत्र के विकास के मुद्दों को बुलंद आवाज में उठाया। उन्होंने अधिकारियों से पक्षपात और सत्ता-विपक्ष की बात छोड समानता के आधार पर कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा है कि उन्होंने हमेशा राजनीति को समाजसेवा के रूप में इस्तेमाल किया है और वह ऐसे सभी अधिकारियों का सहयोग करेंगे जो पृथला क्षेत्र में समानता और ईमानदारी को महत्व देंगे। साथ ही उन्होंने सख्त हिदायत दी कि क्षेत्र में भ्रष्टाचार व कार्य में कोताही कतई बार्दास्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि वह जनता के हितों पर कुठाराघात नहीं होने देंगे और जनहित के विरोध में होने वाले कार्यों के खिलाफ सडक से लेकर विधानसभा तक इलाके के मुद्दों को मतबूत ढ़ंग से उठाया जाएगा। बैठक में पृथला के बीडीपीओ सहित ब्लॉक समिति की चेयरमैन,वाइस चेयरमैन सहित सभी ब्लॉक समिति के सदस्यों ने भाग लिया। विधायक ने बैठक में पृथला ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी गांव के विकास को लेकर ब्लॉक समिति के सदस्यों से चर्चा कर सुझाव भी मांगे कि किस प्रकार से क्षेत्र के विकास को गति दी जा सके।

विधायक रघुबीर तेवतिया ने बैठक में गांव दुधौला, अलावलपुर, घाघौट व जटौला में मुख्य रास्तों पर हो रहे जलभराव का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि देश की पहली श्री विश्वकर्मा कौशल यूनिवर्षटी को जाने वाले रास्ते में इन दिनों जलभराव है। यहां हजारों की संख्या में छात्रों के अलावा देश-विदेश के प्रतिनिधि भाग लेने आते हैं, जिससे उन्हें असुविधा तो होती ही है वहीं क्षेत्र का स्वरूप भी बिगडा दिखाई देता है इसलिए यहां अविलंब नानी निकासी के लिए नाली बनाए जाए। इसी प्रकार गांव अलावलपुर की मैन सडक पर जलभराव के चलते बनी भयावह स्थिति बनी हुई है। उन्होंने कहा कि मामला उन्होंने ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में केबिनेट मंत्री के समक्ष भी उठाया है, और जिला उपायुक्त ने भी आश्वासन दिया था लेकिन अभीतक यह कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। इसे भी जल्द ठीक किया जाए।

जटौला गांव में मुख्य रास्ते पर हुए जलभराव का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यहां पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पडता जिसे तुरन्त ठीक कराया जाए, जिसपर पंचायत अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि पानी की निकासी को लेकर नालियों का निर्माण कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा। वहीं उन्होंने गांव भुर्जा गांव में जोहड़ की जमीन पर अवैध कब्जे का मुद्दा भी उठाया। वहीं गांव घाघोट में जलभराव के कारण लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।विधायक रघुबीर तेवतिया ने बैठक में अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि जब भी सरकार से विकास कार्यों की ग्रांट आए तो उसे समिति के सभी वार्ड सदस्यों में समानता से बांटी जाए। उन्होंने अधिकारियों को जनता के हित में कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि वह ईमानदारी व विकास परख सोच का साथ देंगे वहीं जनहित पर कुठाराघात कतई सहन नहीं किया जाएगा।