December 24, 2024

अधिकारी नए कॉलेजों के निर्माण कार्य में लाएं तेजी: उपायुक्त

Faridabad/Alive News: डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि फरीदाबाद में चल रहे विभिन्न नए कॉलेजों के निर्माण का कार्य यथाशीघ्र पूरा करना सुनिश्चित करें। सभी नार्मस आधुनिक तकनीक से परिपूर्ण हो और उसमें किसी भी प्रकार की कोई भी तकनीकी कमी नहीं रहनी चाहिए।

डीसी विक्रम सिंह लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में कॉलेजों के प्रिंसिपल व पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग के अधिकारियों को यह दिशा निर्देश दे रहे थे। डीसी विक्रम सिंह ने एक-एक करके बल्लभगढ़, मोहना, नाचोली तथा फरीदाबाद में नव निर्माणाधीन कॉलेजों की बिल्डिंगों की विस्तार पूर्वक जानकारी ली। पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग के तकनीकी अधिकारियों ने बताया कि मोहना और नाचौली के कॉलेजों का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है।