January 23, 2025

सीएम विंडो और सरल पोर्टल पर आई डेलीबेस शिकायतों का अधिकारी तुरंत करें निपटारा: उपायुक्त

Faridabad/Alive News: डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं डेलीबेसिज सीएम विंडो, सरल पोर्टल, सोशल मिडिया और सीपी ग्राम पर आई शिकायतों की समीक्षा कर रहे हैं। डीसी विक्रम ने कहा कि सभी विभागों के उनके विभाग से सम्बंधित अधिकारी सीएम विंडो, सरल पोर्टल और सीपी ग्राम व सोशल मीडिया सहित अन्य ऑनलाइन आई शिकायतों के निवारण को गंभीरता के साथ निर्धारित समय पर निपटारा करना सुनिश्चित करें।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने मंगलवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ ऑनलाइन आई शिकायतों के निपटान की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश देते हुए सीएम विन्डो, सरल पोर्टल, सीपी ग्राम और एस एमजीटी के पेंडेंसी को तुरंत ऑनलाइन क्लियर करने के लिए भी कहा। डीसी विक्रम ने ऑनलाइन आए सभी को आवेदनों और शिकायतों पर डेलीबेसिज नजर रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सीएम विंडो, सीपी ग्राम और एसएमजीटी, सीएम विंडो, सीपी ग्राम के बारे में नियमित रूप से डेली बेसिस पर निपटाया जाने के बारे भी सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हिदायतें दी।

उपायुक्त ने नगर निगम, स्मार्ट सिटी, एचएसवीपी, राजस्व, टाऊन प्लानिंग, जिला विकास एवं पंचायत, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, जिला समाज कल्याण, जिला समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास सहित एक एक करके विभागवार सभी विभागों की ऑनलाइन आई शिकायतों की समीक्षा की और जल्द निपटाने के आदेश दिए।