January 23, 2025

प्रधान व उप-प्रधान चुनाव के लिए पदाधिकारी नियुक्त

Faridabad/ Alive News: हरियाणा पंचकूला के निर्देशानुसार पंचायत समिति के निर्वाचित सदस्यों में से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव तथा जिला परिषद् के निर्वाचित सदस्यों में से प्रधान व उप-प्रधान का चुनाव नियमानुसार करवाया जाना है।

उन्होंने आगे बताया कि उक्त प्रथम बैठक करवाने तथा पंचायती समिति के निर्वाचित सदस्यों में से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा जिला परिषद् के निर्वाचित सदस्यों में से प्रधान, उप प्रधान का चुनाव करवाने के लिए अधिकारियों को प्राधिकृत किया गया है।

24 दिसंबर, सुबह 11 बजे जिला परिषद फरीदाबाद के प्रधान व उप-प्रधान के मतदान हेतु अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता को प्राधिकृत किया गया है। बैठक सैक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के कमरा नंबर 106, प्रथम तल में आयोजित की जाएगी। फरीदाबाद, तिगांव व बल्लभगढ़ में पंचायत समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव हेतु मतदान दिनांक 24 दिसंबर, दोपहर 2बजे किया जाएगा। एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया को फरीदाबाद, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद को बल्लभगढ़ व एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल को तिगांव में मदतान हेतु प्राधिकृत किया गया है।