December 21, 2024

के. डी, एलपीएस, प्रिंस स्कूल सहित आधा दर्जन स्कूलों के छात्रों ने निकाली तिरंगा यात्रा

Faridabad/Alive News: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शनिवार को पर्वतीय कॉलोनी स्तिथि के.डी सीनियर सकेंडरी स्कूल, एलपीस कॉन्वेंट सीनियर सीनियर सकेंडरी स्कूल, प्रिंस सीनियर सीनियर सकेंडरी स्कूल के बच्चों ने तिरंगा धूमधाम से तिरंगा यात्रा निकाली। यह यात्रा पर्वतीय कॉलोनी कुमाऊँ मंदिर से चलकर सारन गाँव से होते हुए अपने अपने स्कूल पहुंची।

स्कूल में अतिथि के रूप में पहुंची वरिष्ठ भाजपा नेता नीरा तोमर ने रैली को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री का बहुत अच्छा कदम है। देश में बच्चों से लेकर युवाओ में तरंगे को लेकर एक अलग जुनून दिख रहा है।

इस अवसर पर एलपीस स्कूल के प्रिंसिपल राजेश मदान, के.डी स्कूल के प्रिंसिपल, अजय यादव प्रिंसिपल, स्कूल के चैयरमेन राजकुमार भारद्वाज मौजूद रहे।