देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस और आयुष सहित अन्य प्रोगाम में दाखिल के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की आज आखिरी तारीख है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज, 13 अप्रैल, 2023 को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट- अंडरग्रेजुएट एग्जाम के लिए एप्लीकेशन विंडो को बंद कर देगा। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स के पास आज अंतिम मौका है।
आज के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे, क्योंकि ये बढ़ी हुई तारीख है। ऐसे में अब दोबारा आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ने की अब कोई संभावना नहीं है। नीट पंजीकरण विंडो पहले बंद कर दी गई थी, लेकिन फिर उम्मीदवारों की मांग पर इसे दोबारा ओपन करने का फैसला किया गया था। एनटीए ने रजिस्ट्रेशन विंडो 11 अप्रैल, 2023 को फिर से खोल दी गई और उम्मीदवार 13 अप्रैल, 2023 तक अप्लाई करने का मौका दिया था।
यह अवधि आज खत्म हो रही है। बता दें कि पिछले साल 18 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। इस साल भी उम्मीदवारों की संख्या इससे बढ़ने की उम्मीद है।सबसे पहले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
अब होमपेज पर नीट यूजी 2023 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। अब अगले चरण में उन्हें अपना विवरण दर्ज करना होगा। इसके बाद लॉगइन करें और आवेदन पत्र भरें, आवश्यक सभी। दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रिंटआउट लें