January 22, 2025

नौवीं कक्षा की छात्रा के बैग से मिला आपत्तिजनक समान, अभिभावकों की डाट से बचने के लिए स्कूल में पेश की नकली मां

Lucknow/Alive News : बरेली से बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली नौवीं की एक छात्रा के बैग से शिक्षकों को आपत्तिजनक चीजें मिली है। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने छात्रा की हरकतों की जानकारी देने के लिए उससे अपनी मम्मी को स्कूल लेकर आने के लिए कहा था, लेकिन छात्रा इतनी शातिर निकली कि उसने अपनी मम्मी के बजाय सहेली की मां अपनी मम्मी बताकर स्कूल प्रबंधन के सामने पेश कर दिया।
उन्होंने आपत्तिजनक चीजें गलती से उसके बैग में आने की बात कहकर मामला रफा-दफा करा दिया।

मिली जानकारी के अनुसार उस वक्त तो छात्रा की चालाकी पकड़ में नहीं आई, लेकिन जब छात्रा के लगातार स्कूल से गायब रहने पर उसके घर शिकायत की गई और उसकी मां को बुलाया गया तब यह मामला खुला। शिक्षिकाओं ने छात्रा की मां के सामने उसकी कारगुजारियां रखीं तो वह छात्रा का पक्ष लेने लगीं और स्कूल में पढ़ाई न होने की बात कहकर शिक्षिकाओं को ही दोष देने लगीं। बाद में वह छात्रा को अपने साथ लेकर स्कूल से चली गईं। शिक्षिकाओं ने बताया कि कुछ दिन पहले छात्रा के बैग से प्रेगान्यूज प्रेगनेंसी टेस्ट किट के साथ ही कई आपत्तिजनक चीजें मिली थीं। तब बुलाने पर छात्रा ने अपनी सहेली की मां को अपनी मम्मी बताकर पेश कर दिया था। शिक्षिकाओं ने उन्हें पूरी बात बताई तो उन्होंने कहा कि गलती से ये चीजें उसके बैग में आ गईं थीं।