January 8, 2025

कॉलेज में ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाने पर ऐतराज, हिन्दू संगठनों ने की कार्रवाई की मांग

Uttar Pradesh/Alive News: उत्तर प्रदेश गाजियाबाद में एक छात्र को जय श्रीराम के नारे लगाने पर निष्कासित कर दिया गया। ABES इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र ने मंच से जय श्रीराम का नारा लगाया जिस पर कॉलेज प्रबंधन ने ऐतराज जताते हुए उसे निष्कासित कर दिया। अब इस मामले में हिंदू संगठनों ने विरोध जताते हुए दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की है।

गाजियाबाद के ABES इंजीनियरिंग कॉलेज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें एक छात्र मंच से सबको को जय श्रीराम नारे से संबोधित करता है। जिसके बाद वहां मौजूद एक महिला टीचर इस पूरे मामले पर बोलते हुए छात्र को स्टेज से नीचे उतार देती है। छात्र को स्टेज से नीचे उतारते हुए उसको डांटा जाता है।वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने कॉलेज प्रबंधन पर कड़ा ऐतराज जताया है। गाजियाबाद से हिंदू रक्षा दल के पदाधिकारियों ने कहा कि जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें ममता गौतम और श्वेता नाम की दो अध्यापिका है। इनको तुरंत तत्काल प्रभाव से नौकरी से निकाला जाए। अन्यथा ABES कॉलेज के गेट पर धरना प्रदर्शन करेंगे। यह बच्चे राम के आचरण से प्रभावित है, जो की आने वाली पीढ़ी के लिए बेहद ही सही है। कॉलेज में जिस तरह का व्यवहार उनके साथ किया गया है वह बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

कॉलेज प्रबंधन ने दी सफाई
इस पूरे मामले पर ABES कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि उन्होंने कालेज मैनेजमेंट की तरफ से एक टीम का गठन किया है। जो की इस पूरे मामले की जांच कर रही है। इसमें जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही छात्रों पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। वहीं इस मामले में पुलिस ने भी अपना बयान जारी किया है। पुलिस के मुताबिक जांच की जा रही है, कॉलेज प्रबंधक द्वारा अध्यापिका के लिए कमेटी गठित की गई है, जांच के बाद ही कार्यवाही की जाएगी।

वही कॉलेज द्वारा बताया गया है छात्रों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की जाएगी। बहरहाल पूरा मुद्दा अब गरमाया हुआ है। जहां एक और कॉलेज प्रशासन इस पूरे मामले पर अपनी कॉलेज की मैनेजमेंट टीम गठित कर कार्रवाई करने की बात कर रहा है। वहीं दूसरी ओर तमाम संगठन दोनों टीचर्स को नौकरी से निकालने की मांग कर रहे हैं। अब ऐसे में देखना काफी दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में दोनों के बीच क्या रास्ता निकलकर सामने आता है।