January 23, 2025

डीएवी स्कूल में किया गया शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

Faridabad/Alive News : डीएवी एनटीपीसी पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों को कर्मशील, कर्तव्यपरायण और अनुशासनप्रिय बनाने के लिए नवनिर्वाचित विद्यार्थी संगठन का शपथ ग्रहण समारोह  आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रवीण गर्ग (ए. जी. एम.एनटीपीसी फरीदाबाद), शुधुराम (मैनेजर प्लांट सेफ्टी एनटीपीसी फरीदाबाद) तथा मोहम्मद ईशाम (फायर सेफ्टी ऑफिसर एनटीपीसी फरीदाबाद), वीरता पुरस्कार विजेता रमेश्वरश्वर दत्त( सब इंस्पेक्टर सी. आई .एस. एफ.) मौजूद रहे।
 
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या अलका अरोड़ा ने आए हुए सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया और नवनिर्वाचित विद्यार्थी संगठन में हेड्बोय पुरांश सूरी  व हेडगर्ल गुंजन, स्पोर्ट्स कैप्टन गौतम भारद्वाज व कशिश तथा चारों सदन के (ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद व अथर्ववेद )के वाईस कैप्टन, और को- करीकुलर कैप्टन के पद पर छात्र- छात्राओं को बैच प्रदान किए तथा उनको विद्यालय के प्रति अपनी  जिम्मेदारी तथा उनके कर्तव्यों को निभाने की शपथ ग्रहण करवाई गई।