January 22, 2025

पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित सदस्यों का आज शपथ समारोह, आईएएस और एचसीएस अधिकारी दिलाएंगे शपथ

Chandigarh/Alive News: हरियाणा में छोटी सरकार की कमान संभालने से पहले पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित सदस्यों का आज 22 जिलों में शपथ ग्रहण होगा। इस दौरान 6201 सरपंचों, 59,233 पंचों सहित 22 जिलों के जिप व पंचायत समिति सदस्यों को शपथ ग्रहण और प्रबंधों के लिए पूरा प्रशासनिक अमला अलग अलग जगहों पर मुस्तैद रहेगा।

वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं पंचायत मंत्री चुने हुए सदस्यों से ऑनलाइन इंटरनेट सुविधा के माध्यम से लाइव रहेंगे। इनमें जिला परिषद सदस्यों को डीसी शपथ दिलाएंगे, जबकि ब्लॉक स्तर पर पंचायत समिति सदस्यों को कई जगह आईएएस अधिकारी एवं एचसीएस अधिकारी शपथ दिलाएंगे। वहीं पंचों-सरपंचों के लिए गांव के स्कूलों में शपथ ग्रहण होगा, यहां ग्राम संरक्षक इन्हें शपथ दिलाएंगे।

स्कूलों में लगी इंटरनेट सेवा का लाभ लेकर मुख्यमंत्री और मंत्री का संबोधन होगा। इसके लिए ग्राम स्तर के आयोजन पर 10 हजार, पंचायत समिति के लिए 15 हजार और जिला परिषद के लिए 25 हजार रुपये खर्च करने की अनुमति प्रदान की गई है। वहीं इंटरनेट कनेक्टीविटी, बिजली सप्लाई बाधित ना हो इसके लिए सख्त निर्देश दिए हैं। हरियाणा लोक संपर्क विभाग इस दौरान मुख्यमंत्री और विकास एवं पंचायत मंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण वेब लिंक से कराने की व्यवस्था करेगा।

हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्र से पंचायती राज चुनाव के तहत लगाई गई आदर्श आचार संहिता को हटा लिया है। इस संबंध में हरियाणा के मुख्य सचिव ने पत्र जारी किया है। पंचायती राज संस्थाओं के विभिन्न पदों के लिए सामान्य चुनाव -2022 सम्पन्न हो चुके हैं। ऐसे में राज्य चुनाव आयोग ने प्रदेश सरकार को तुरंत प्रभाव से आदर्श आचार संहिता हटाने के निर्देश दिया है। अब प्रदेशभर में कर्मचारियों के तबादले पर लगी रोक हट गई है, साथ ही सरकार विकासात्मक घोषणाएं भी कर सकेगी।