December 26, 2024

नवनियुक्त सरपंचों का गांव में ग्राम सभा के सामने होगा शपथ समारोह: सीएम

Chandigarh/Alive News: सभी नवनियुक्त पंच सरपंचों का शपथ समारोह उनके गांव में ही ग्राम सभा के सामने होगी। एक प्रथम श्रेणी अधिकारी गांव में जायेगा और इन्हें शपथ दिलवाएगा। वे स्वयं भी ऑनलाइन उस कार्यक्रम से जुड़ेंगे।

मुख्यमंत्री शनिवार को नई दिल्ली में मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल जिला परिषद अध्यक्षों का शपथ ग्रहण समारोह प्रदेश में एक स्थान पर होगा। उन्होंने कहा कि पंच सरपंच तथा पंचायत समिति के अध्यक्षों व सदस्यों को उनके गांव में ही शपथ दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार विधायकों से प्रदेश सरकार बनती है, उसी प्रकार पंच सरपंच और पंचायती राज संस्थाओं के चुने हुए सदस्यों से गांव की सरकार बनती है।