November 23, 2024

मिड डे मील के तहत सरकारी स्कूलों में बच्चों को परोसा जाएगा पोषण युक्त चावल

Chandigarh/Alive News: हरियाणा मौलिक शिक्षा विभाग ने नए सत्र से सरकारी स्कूलों के मिड डे मील में पोषण युक्त चावल परोसे के आदेश जारी किए है। जारी आदेश के मुताबिक मिड डे मील योजना में बच्चों को पोषण युक्त चावल दिया जाएगा। जिसका पूरा खर्च केंद्र सरकार उठाएगी।

इसके अलावा प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में 7 अप्रैल 2022 को गठित कैबिनेट की बैठक हुई थी। जिसमें खाद सुरक्षा योजनाओं के तहत यह फॉर्टीफाइट चावल बांटने का फैसला लिया गया था। केंद्र सरकार के आदेश के मुताबिक सार्वजनिक वितरण प्रणाली, समेकित बाल विकास सेवा और मिड डे मील स्कीम के तहत चरणबद्ध तरीके से साल 2024 तक इसकी आपूर्ति की जाएगी।

वही, मिड डे मील में फॉर्टीफाइट चावल शामिल करने का मकसद छात्रों में पोषक तत्वों की कमी पूरी करना है। यह चावल एफआरके के साथ मिश्रित चावल है। जिसमें फॉलिक एसिड लोग विटामिन बी 12 पोषक तत्व शामिल है।

इस समय जिले में मिड डे मील योजना का पहली से आठवीं तक के बच्चों को लाभ दिया जा रहा है और प्रत्येक दिन बच्चों को अलग-अलग खाना परोसा जाता है। जिले में करीब 80 हजार बच्चे रोजाना मिड डे मील का लाभ ले रहे हैं।

क्या कहना है जिला अधिकारी का
स्कूलों में पोषण युक्त चावल देने के निर्देश मिले हैं। इसे लेकर अभी हमारे पास इसकी कोई जानकारी नहीं आई है। बाकी जो डिस्टिक लेवल पर मिड डे मिल की हेड से इसके बारे में जानकारी ली जाएगी। अगर, ऐसे कोई आदेश होंगे तो इसे जिले के सरकारी स्कूलों में लागू किया जाएगा।l

  • मनोज मित्तल, जिला खंड शिक्षा अधिकारी