Faridabad/Alive News: फरीदाबाद के बीके अस्पताल और अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज छायंसा को रेफर मुक्त बनाने को लेकर नर्चर फाउंडेशन ने बीके चौक पर समाजसेवियों द्वारा किए जा रहे धरने को लेकर समर्थन किया है। इसी को लेकर नर्चर फाउंडेशन के राष्ट्रीय संरक्षक एडवोकेट कमल सिंह तंवर और महासचिव एडवोकेट जे.पी भाटी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा व हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव को पत्र लिखा है।
नर्चर फाउंडेशन के राष्ट्रीय संरक्षक एडवोकेट कमल सिंह तंवर और महासचिव एडवोकेट जे.पी भाटी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखे पत्र मांग करते हुए कहा कि फरीदाबाद जिले की आबादी लगभग 20 लाख है और यहां पर सामान्य लोगों के इलाज के लिए एक ही सरकारी अस्पताल (बीके. अस्पताल) है, परंतु इस अस्पताल में भी गंभीर मरीजों के लिए उचित सेवाएं उपलब्ध नहीं है, जिसकी वजह से मरीजों को दिल्ली सफदरजंग अस्पताल या फिर प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया जाता है। अक्सर देखा गया कि रेफर के दौरान समय लगने पर कई बार मरीज की जान भी चली जाती है।
इससे पहले भी कई सामाजिक संगठन बी.के अस्पताल को रेफर मुक्त बनाने और अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज में आईपीडी सर्विस और ट्रॉमा सेंटर की फैसिलिटी की मांग कर चुके हैं। हालांकि, लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने उपरोक्त अस्पताल को ट्रामा सेंटर बनाने का वायदा किया था, लेकिन फरीदाबाद के बी.के सरकारी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की सुविधाओं में कोई सुधार नहीं हुआ है।