December 23, 2024

अस्पतालों में पोस्ट कोविड मरीजों की संख्या बढ़ी, कोरोना के मामलों में आई कमी

New Delhi/Alive News : कोरोना के मामले तेजी से घट रहे हैं, लेकिन पोस्ट कोविड लक्षण महामारी के आने के दो साल बाद भी मरीजों के लिए समस्या बनी हुई हैं। शायद ही कोई ऐसा मरीज है, जिस पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभाव ना पड़ा हो।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित हो चुके मरीज अन्य बीमारियों के चपेट में जल्दी आ रहे हैं, उनके ठीक होने में भी समय लग रहा है। इसके अलावा उक्त मरीजों में अन्य लक्षण भी देखने को मिल रहे है, जिसका प्रभाव लंबे समय तक बना रहने का अनुमान है। कोरोना के लक्षणों से परेशान ऐसे मरीजों का अध्ययन किया जा रहा है।

वहीं इस समय अस्पतालों में पोस्ट कोविड लक्षण के साथ बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। ज्यादातर मरीज ऐसे हैं, जिन्होंने कोरोना के दौरान सोशल मीडिया व अन्य माध्यम से मिली जानकारी के तहत दवाइयां लीं थी। यह दवाइयां सीमा से अधिक या अकारण ही रहीं, जिसके विकार अब सामने आ रहे हैं।

राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से दो मरीजों की मौत हो गई, जबकि 299 नए केस मिले हैं। सक्रिय केस की संख्या घटकर 1,457 रह गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते एक दिन में 13,772 लोगों की कोरोना जांच की गई। संक्रमण दर 2.17 फीसदी रही। राजधानी में अब तक 20 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 19,72,256 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।